सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान ना केवल देश में पॉपुलर है बल्कि उनकी लोकप्रियता देश से बाहर विदेशों में भी है. हाल ही में करीना कपूर खान एक इंटरनेशनल इवेंट में पहुंची. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पहुंची करीना को वहां मौजूद लोगों ने तैमूर की पेंटिंग भेंट की. इससे पहले करीना मेलबर्न में टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ भी नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
इस इंवेट के लिए निकलने से पहले करीना अपने बेटे तैमूर को अपने पिता सैफ के पास दिल्ली में छोड़ कर आईं थी. सैफ अपनी नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में मौजूद हैं वही करीना इंटरनेशनल इंवेट में पहुंची थीं.
इरफान, रणवीर और अक्षय के साथ काम कर रही हैं करीना#KareenaKapoorKhan gifted a painting of #TaimurAliKhan from a fan during an event in Sydney. pic.twitter.com/65CrMwiP2l
— Indian Spice (@spiceofi) November 3, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत सिंह दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो कपल की कहानी है. फिल्म में सरोगेसी भी एक अहम मुद्दा होगा. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म के अलावा करीना फिल्म तख्त को लेकर भी चर्चा में हैं. करण जौहर के इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, जाहन्वी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा करीना इरफान खान के साथ भी काम कर रही हैं. ये फिल्म इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. इरफान विदेश से अपना इलाज कराकर लौटे हैं.