scorecardresearch
 

हलकट जवानी गाने पर करीना कपूर ने ऐसे की थी डांस प्रैक्टिस, थ्रोबैक वीडियो वायरल

फिल्म हीरोइन के बारे में बता दें कि ये फिल्म बॉलीवुड में एक लड़की के स्ट्रगल और उस जद्दोजहत को दिखाती है जिससे वो एक स्टार एक्ट्रेस बनने के लिए गुजरती है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

लॉकडाउन के चलते न तो किसी बॉलीवुड एक्टर की फिल्म रिलीज हो पा रही है और ना ही किसी फिल्म की शूटिंग हो पा रही है. सभी बॉलीवुड सेलेब्स और सभी फिल्ममेकर्स अपने ही घरों में बंद रहने को मजबूर हैं. साथ ही मजबूर हैं वो फैन्स भी जो इन स्टार्स को सही मायने में स्टार बनाते हैं. दीवाने फैन्स या तो अपने फेवरेट स्टार की पुरानी फिल्में देख कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं या फिर उनकी पुरानी तस्वीरें और पुराने वीडियो देख कर वक्त काटने के लिए मजबूर हैं.

इसी बीच करीना कपूर खान के फैन्स के लिए ट्रीट के तौर पर एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो है साल 2012 में आई करीना कपूर खान की फिल्म हीरोइन के एक गाने की डांस प्रैक्टिस का. करीना के ही एक फैन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और अब इसे काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में फैन ने लिखा- गाने का नाम गेस करिए. करीना वीडियो में फिल्म के गाने हलकट जवानी पर कमाल के डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

— guess the name of the song of this dance ?💅🏻 , خمنو اسم أغنية الرقصة ؟👀🧡💛🖤💜 ، - - - [ #bollywooddance , #beboholic ]

A post shared by kareena kapoor khan fanpage (@kareena.arabfc) on

फिल्म हीरोइन के बारे में बता दें कि ये फिल्म बॉलीवुड में एक लड़की के स्ट्रगल और जद्दोजहत को दिखाती है जिससे वो एक स्टार एक्ट्रेस बनने के लिए गुजरती है. फिल्म में करीना कपूर खान के अलावा अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा, दिव्या दत्ता और रणवीर शौरी ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली लेकिन क्रिटिक्स से इसे सराहना मिली थी. करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.

सोशल मीडिया पर इस वजह से वायरल हो रहा ऐश्वर्या का अनदेखा डांस Video

क्या आलिया-रणबीर रह रहे हैं साथ? फोटो देख फैन्स ने उठाया सवाल

जानें लाल सिंह चड्ढा के बारे में.

इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल ही रही थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक देश भर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक होगी.

Advertisement
Advertisement