लॉकडाउन को देशभर में लागू हुए कई हफ्ते हो चुके हैं. अभी ये कब तक चलेगा इस बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है. ऐसे में सेलेब्स से लेकर आम इंसान तक सभी अपने घरों में रहकर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वक्त काटने के लिए सभी अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और पति सैफ अली खान लॉकडाउन के दौरान आर्ट बना रहे हैं जिसकी तस्वीरें करीना सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
इस बार तीनों ने मिलकर ऐसा ही कुछ कमाल किया है. दरअसल करीना कपूर खान, सैफ अली खान और तैमूर अली खान ने मिलकर एक चादर पर अपने हाथों के प्रिंट दिए हैं. इसमें कई सारे रंगों का इस्तेमाल किया गया है. इस चादर के साथ सैफ अली खान ने तस्वीर खिंचवाई है, जिसे करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. करीना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "क्वानरटीन 2020 जो जिंदगी भर के लिए प्रिंट कर लिया गया है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Sunny days will be here again soon... A day at the beach 💙💙💙 #InhousePicasso #QuaranTimDiaries
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कैप्शन में करीना ने आगे लिखा, "सैफ अली खान, करीना कपूर खान और तैमूर अली खान उम्मीद और भरोसा फैला रहे हैं." जाहिर है कि उनके परिवार के लिए ये चादर जिंदगी भर के लिए लॉकडाउन की एक याद के तौर पर रहेगी. बता दें कि सैफ अली खान ने बेटे तैमूर के साथ मिलकर पिछले दिनों पेंटिंग की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में सैफ और तैमूर दीवार पर कलर्स से खेलते और चित्र बनाते नजर आए थे.
लॉकडाउन: डांस मस्ती से होती है करण की शुरुआत, देखें यश-रूही संग परफॉर्मेंस
घूमकेतु ट्रेलर: गुमशुदा नवाज की तलाश में अनुराग कश्यप, दिखी बिग बी की झलक
इसी साल करीना ने किया इंस्टा डेब्यू
ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. बता दें कि करीना कपूर खान इसी साल सोशल मीडिया पर आई हैं. इससे पहले वह सीक्रेटली इंस्टाग्राम पर थीं लेकिन अब वह आधिकारिक रूप से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही हैं. सैफ अली खान और तैमूर अली खान के फैन्स के लिए भी गुड न्यूज हो गई. क्योंकि करीना अपनी तस्वीरों के साथ-साथ सैफ और तैमूर की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.