सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैन्स अक्सर तैयार रहते हैं. फिल्म जैसे कुर्बान और एजेंट विनोद में साथ नजर आ चुके सैफ और करीना अक्सर नए-नए विज्ञापनों में नजर आते रहते हैं. अब एक बार फिर दोनों ने एक ऐड में साथ में काम किया है, जिसे देखने के बाद ट्विटर यूजर्स के बीच तहलका मच गया है.
इस नए ऐड में सैफ अली खान और करीना कपूर खान पानी की टंकी के बारे में बात कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग जहां काफी अच्छी है वहीं इनके डायलॉग सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस ऐड को शेयर किया और इसके सामने आने के बाद से ही तमाम ट्विटर यूजर्स कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. हर कोई इस ऐड का मजाक उड़ा रहा है.
World's Greatest Paani Ki Tanki Ad. pic.twitter.com/1WgDDYp1hR
— Gina Kholkar (@BabaJogeshwari) July 17, 2020
ट्विटर पर उड़ रहा सैफ-करीना का मजाक
इस ऐड के वीडियो के बारे में बात करें तो इसमें करीना और सैफ डिनर कर रहे हैं. दोनों ने बहुत खूबसूरत आउटफिट पहने हैं, दोनों घर में बैठे एक शानदार डिनर का लुत्फ उठा रहे है. सैफ कहते हैं कि उन्होंने करीना संग काफी समय से बड़े पर्दे पर काम नहीं किया है. इसपर करीना दिलचस्पी नहीं दिखातीं और बोलती है कि घर पर भी रोमांस, बाहर भी रोमांस. इसके बाद सैफ बोलते हैं कि उन्हें एक पानी की टंकी की ऐड में काम करना चाहिए. दोनों इसपर सहमति दिखाते हैं और ऐड खत्म हो जाती है. अब देखिए यूजर्स ने क्या कहा-
World's Greatest Paani Ki Tanki Ad. pic.twitter.com/1WgDDYp1hR
— Gina Kholkar (@BabaJogeshwari) July 17, 2020
Already done, and I have the ad playing on loop on my TV screens.
— Brown Sahiba (@Rajyasree) July 17, 2020
Isse achi script 5 yr olds story telling competition main suna lete hain aajkal
— SwatKat💃 (@swatic12) July 17, 2020
— Bareera Sumbul (@BareeraSumbul) July 17, 2020
I almost was waiting for Saif to also say “Woooowww”
— Deepesh Lakhotia (@CuriousBITSian) July 17, 2020
— 😎 (@nightskyye) July 17, 2020
This pretty boy is urging us to buy Plasto tank.
Now I'm confused! 🙈 pic.twitter.com/jw0CW4Dd1t
— अश्विनी (@ArthMukhti) July 17, 2020
Kudos to the person who envisioned this ad. This is a social commentary on how women are seen as pipes by their husbands.
— Iti (@itiwrites) July 17, 2020
Even better than this one ,somebody please tag Kareena and Saif .https://t.co/uvVjNYv5vf
— Ali Mujtaba (@rush2ali) July 17, 2020
Don't miss the pipes ad too. cc:@Rajyasree and @AbhinandanSekhr who made me go search for it. https://t.co/u2QT3QXm38
— Arun Panicker (@panix68) July 17, 2020
अर्जुन रामपाल ने बेटे अरिक के बर्थडे पर शेयर की फोटो, पहली बार दिखाया चेहरा
नेचर के बीच लंदन में एंजॉय कर रहीं सोनम कपूर, दिखा नो मेकअप लुक
बता दें कि सैफ और करीना ने साथ मिलकर फिल्म कुर्बान और एजेंट विनोद के अलावा ओमकारा, टशन में भी काम किया है. इन दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. तब से दोनों साथ हैं. इन दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम तैमुर अली खान है.