करण पटेल और अंकिता भार्गव इन दिनों बेटी मेहर संग टाइम बिता रहे हैं. दोनों अपनी बेटी को पूरा समय दे रहे हैं. उनकी बेटी 5 महीने की हो गई है. अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर की है.
फोटो में उनकी बेटी मेहर साइड से दिखाई दे रही हैं. मेहर के सामने एक बड़ा सा फ्रेम है, जिसमें कई सारी फोटोज लगी हैं. मेहर उन फोटोज को देख रही है. फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- “Thank You For Choosing Us #5monthstoday #rabbdimehr #theychooseusforareason,
2015 में हुई अंकिता और करण की शादी
बता दें कि बेटी मेहर से पहले अंकिता का एक मिसकैरिज भी हो चुका है. इस घटना के बाद से दोनों इस नए मेहमान के लिए ज्यादा सतर्क रहने लगे थे. दोनों की शादी मई 2015 में हुई थी. दोनों की बॉन्डिंग बेहद शानदार है. उनके बीच की ट्यूनिंग देखते ही बनती है.
View this post on Instagram
Thank You For Choosing Us 🌸 #5monthstoday #rabbdimehr #theychooseusforareason
सैफ-तैमूर ने की पेंटिंग, करीना ने समेटी लॉकडाउन की कलरफुल यादें
अनुराधा पौडवाल से लेकर कुमार सानू तक, रामायण के लिए इन सिंगर्स ने दी आवाज
वर्कफ्रंट पर करण पटेल सीरियल ये है मोहब्बतें में नजर आए थे. शो अभी ऑफ-एयर हो गया है. इस सीरियल ने करण को काफी फेम दिलाई. शो में उनके कैरेक्टर का नाम रमन भल्ला था. इसके अलावा करण रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के कारण अभी शो का प्रसारण रोक दिया गया है. शो की शूटिंग बल्गारिया में हुई है. मेकर्स के पास अभी फिनाले एपिसोड शूट नहीं है. इसलिए शो का टेलीकास्ट रोक दिया गया है. शो में करण बेहतरीन परफॉर्म करते नजर आए.
अंकिता की बात करें तो अंकिता ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वो सजदा तेरे प्यार का, एक नई पहचान, विद्या एक किरण उम्मीद में नजर आईं.