चाहे करण जौहर का 'कॉफी विद करण' हो या फिर उनकी पार्टीज हों, वह सब कुछ अपने स्टाइल में करना पंसद करते हैं. अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' के अच्छे रिस्पॉन्स मिलने की खुशी में उन्होंने पार्टी दी.
काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर
बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर खान जो हाल ही में बेबी बॉय तैमूर अली खान की मां बनी हैं वह पति सैफ के साथ करण जौहर की पार्टी में पहुंचीं. करीना और सैफ के अलावा वहां करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा खान और मलाइका अरोड़ा खान भी नजर आईं. करीना ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा
करीना के फैन्स के लिए यह खुशी की बात है कि वह जल्द ही फिल्मों में वापस नजर आएंगी. करीना, सोनम कपूर के साथ मूवी 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई देंगी. इसकी शूटिंग मई में शुरू होगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, राजनीतिज्ञ सुशील कुमार के पोते, पहाड़िया भाई शिखर और वीर भी इस पार्टी में मौजूद थे. रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाहनवी कपूर को और वीर सैफ अली खान की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं.