scorecardresearch
 

करण जौहर और सोनू निगम के बीच ट्विटर पर तकरार

करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के साथ मुसीबतें जैसे चिपक सी गई हैं. नया पंगा महान सिंगर मोहम्मद रफी को लेकर हुआ है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने गायक सोनू निगम और फिल्मकार विधू विनोद चोपड़ा का नाम लिए बिना उन्हें 'गैर जिम्मेदार' और 'खुद को अहम मानने वाला' बताया है. दरअसल, ये सारा पचड़ा फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में महान गायक मोहम्मद रफी पर एक विवादित डायलॉग का हो रहा है.

फिल्म में एक डायलॉग है जिसमें अनुष्का शर्मा कहती हैं कि मोहम्मद रफी? वो गाते कम रोते ज्यादा थे ना? इस डायलॉग पर पहले मोहम्मद रफी के पुत्र शाहिद रफी ने पिता का अपमान मानते हुए सख्त ऐतराज जताया. इस मामले में गायक सोनू निगम और फिल्मकार विधू विनोद चोपड़ा ने भी शाहिद रफी का समर्थन किया.

इसी घटनाक्रम पर करण जौहर ने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'फिल्मकार इवेंट्स में गैर-जिम्मेदार बयान दे रहे हैं. गायक खुद को अहम दिखाने का दिखावा कर रहे हैं. असुरक्षा को छुपाने के लिए प्रेस रिलीज भेजी जा रही हैं. उफ्फ...'

Advertisement

करण जौहर के इस ट्वीट का सोनू निगम ने तत्काल जवाब दिया, 'तो ये सब तुम्हारे परिवार से प्यार और दूसरों के असम्मान से जुड़ा है!!! और ये खुद को अहम बताने का दिखावा नहीं है. उफ्फ...'

बता दें कि फिल्म में डायलॉग को लेकर शाहिद रफी ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा था, 'अगर आप अपने माता-पिता को लेकर भी जोक सुन सकते हो तो हम गलत हैं. अगर आप का भी खून खौलता है कि मेरे माता-पिता के बारे में ऐसी बात कोई कैसे कह सकता है, तो हम सही हैं.'

इस बीच मराठी फिल्म 'वेंटीलेटर' की स्क्रीनिंग के दौरान विधु विनोद चोपड़ा से जब फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में मोहम्मद रफी से जुड़े डॉयलॉग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जिस फिल्म का नाम आपने लिया, वो मैंने नहीं देखी है, और मेरा इसे देखने का कोई इरादा भी नहीं है, मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
Advertisement