scorecardresearch
 

काश ! इस गाने को करण ने 'ऐ दिल...' से हटाया ना होता

'ऐ दिल है मुश्किल' के सारे गाने लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म से हटाए गए गाने को पोस्ट किया है और गाने को देखकर हम बस इतना कह सकते हैं कि काश! करण ने फिल्म से इस गाने को हटाया ना होता.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा

करण जौहर की ऐ दिल... ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म के हिट होने में बड़ा योगदान फिल्म के गानों का भी है.

करण जौहर ने सबको सरप्राइज करते हुए ट्विटर पर फिल्म से हटाए गए गाने को पोस्ट किया है. गाने में रणबीर और अनुष्का पेरिस के सड़कों पर डांस कर रहे हैं. गाना 'ऐन ईवनिंग इन पेरिस' आपको शम्मी कपूर की याद दिला देगा.

बच्चन परिवार है ऐश्वर्या से नाराज ! अभी तक नहीं देखी 'ऐ दिल है मुश्किल'

फिल्म में रणबीर और अनुष्का फिल्मी अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दोनों पुराने मेलोडी़ज भी गाते हैं और रणबीर तो मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन दिखाए गए हैं. यह गाना बहुत मजेदार है और हमें सोचने पर मजबूर कर रहा है कि करण ने गाने को फिल्म से क्यों हटाया.

Advertisement

 

ऑरिजलन सॉन्ग  शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया था. 'ऐन ईवनिंग इन पेरिस' फिल्म 1967 में रिलीज हुई थी.

 करण की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने किया 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
आप भी देखें यह गाना:

Advertisement
Advertisement