करण जौहर की ऐ दिल... ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म के हिट होने में बड़ा योगदान फिल्म के गानों का भी है.
करण जौहर ने सबको सरप्राइज करते हुए ट्विटर पर फिल्म से हटाए गए गाने को पोस्ट किया है. गाने में रणबीर और अनुष्का पेरिस के सड़कों पर डांस कर रहे हैं. गाना 'ऐन ईवनिंग इन पेरिस' आपको शम्मी कपूर की याद दिला देगा.
बच्चन परिवार है ऐश्वर्या से नाराज ! अभी तक नहीं देखी 'ऐ दिल है मुश्किल'
फिल्म में रणबीर और अनुष्का फिल्मी अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दोनों पुराने मेलोडी़ज भी गाते हैं और रणबीर तो मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन दिखाए गए हैं. यह गाना बहुत मजेदार है और हमें सोचने पर मजबूर कर रहा है कि करण ने गाने को फिल्म से क्यों हटाया.
Here's the deleted song from #ADHM! Thank you for the love, let's keep celebrating! #WithLoveFromADHM https://t.co/M1nrJxivwp
— Karan Johar (@karanjohar) November 4, 2016
ऑरिजलन सॉन्ग शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया था. 'ऐन ईवनिंग इन पेरिस' फिल्म 1967 में रिलीज हुई थी.
करण की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने किया 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
आप भी देखें यह गाना: