scorecardresearch
 

पिता बनने पर बोले करण- बच्चे मेरी दुनिया, उनके लिए सबकुछ छोड़ दूंगा

करण जौहर सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. करण ने अपनी खुशी ट्विटर पर सबके साथ शेयर की है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

करण जौहर सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. बता दें कि करण जौहर ने बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम यश और हीरु जौहर के नाम को मिलाकर रखा है. करण ने बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही रखा है. हालांकि अभी मां का नाम सामने नहीं आया है. करण जौहर की उम्र 44 साल है और वो हमेशा अपने जेंडर को लेकर चर्चा में रहे हैं.

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

करण ने अपनी खुशी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, मैं अपने जीवन की दो नई खुशियां आपसे साझा करते हुए बेहद खुश हूं, ये हैं मेरे बच्चे मेरी जान- रूही और यश. मेडिकल साइंस की मदद से दुनिया में आए इन बच्चों का पिता बन मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.

Advertisement

करण के घर गूंजी किलकारी, आलिया बोलीं- मेरे भाई-बहन आ गए

यह एक इमोशनल और सोच-समझ कर लिया हुआ निर्णय था. मैनें पिता बनने की सारी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया था. मैंने खुद को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर तैयार किया था. मैंने यह सोच लिया था कि मेरे बच्चे ही मेरी प्राथमिकता और मेरी दुनिया होंगे.

जुड़वां बच्चों के सिंगल डैड बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही

मुझे पता है कि इसके लिए मुझे अपने काम, सोशल कमिटमेंट्स, ट्रैवल प्लान्स को पीछे छोड़ना पड़ेगा और मैं इसके लिए तैयार हूं. भगवान की कृपा से मेरे पास मेरे बच्चों का ख्याल और उनको प्यार देने के लिए मेरी मां हैं, जों उन्हें बड़ा करने में मेरी पूरी मदद करेंगी और साथ ही मेरे सारे दोस्त जो मेरे परिवार की तरह हैं.

पुरुष के साथ डिनर पर जाने में डर लगता है- करण जौहर

मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा. वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी. और आखिर में डॉ. जतिन शाह को भी मैं धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे इस अद्भुत और रोमांचक पल में मेरा बखूबी साथ दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement