scorecardresearch
 

करण जौहर ने मांगी माफी, कहा- फिल्म रिलीज होने दें, शूटिंग शुरू हुई थी तब ऐसा नहीं था माहौल

पाकिस्तान के कलाकारों को बैन करने के विवाद में करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज फंस गई है. इस मामले पर करण ने एक नई स्टेटमेंट जारी की है...

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर करण जौहर ने बड़ी प्लानिंग की थी. लेकिन फिल्म की रिलीज उरी हमलों के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की डिमांड के चलते फंस गई है.

बता दें कि फिल्म में पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर फवाद खान हैं. इस वजह से देश में 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज रोकने की मांग की जा रही है. फिल्म की रिलीज को लेकर करण जौहर मुंबई में पुलिस के बड़े अध‍िकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं. इसके बाद एक वीडियो करण जौहर ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है.

जानें क्या कहा है उन्होंने इस वीडियो में :

जो भी देश के हालात हैं, उसका मुझे बहुत गहरा दुख है. कुछ लोग मेरी देशभक्त‍ि पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरे लिए देश पहले है. मैं देश के लिए ही पिछले दो हफ्तों से चुप था.

Advertisement

देश प्रेम जताने का सबसे अच्छा तरीका मुझे प्यार और भाईचारे का संदेश देना लगता है. और यह मैं अपने काम के जरिए करने की पूरी कोशिश करता हूं. 'ऐ दिल है मुश्किल' को मैंने पिछले साल सितंबर से दिसंबर के बीच में शूट किया था. तब माहौल बिल्कुल अलग था.

हमारी सरकार भी पड़ोसी देश के साथ शांति कायम करने के प्रयास कर रही थी. मैंने तब भी सरकार के इस कदम का साथ दिया था और आज भी देश की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए गए हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं.

लेकिन मैं एक और बात पर आप सभी का ध्यान खींचना चाहता हूं कि 'ऐ दिल है मुश्किल' के क्रू में 300 भारतीयों ने अपना खून-पसीना लगाया है. उसके बाद ही 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' तैयार हुई है. ऐसे में इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने का मतलब इन सभी के साथ नाइंसाफी करना होगा.

अभिजीत ने PM मोदी से कहा- बढ़े चलो, हम करण जौहर जैसे एंटी इंडियन से निपट लेंगे

मैं देश की सेना का सम्मान करता हूं और उनके उस हौसले व जज्बे का कायल हूं जिससे वे हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं. मैं आतंकी गतिविधियों का सख्त विरोध करता हूं जो मेरे देश, यहां के लोगों को किसी भी तरीके से नुकसान पहुंचाती हैं. मुझे उम्मीद है कि बोग इस पक्ष को भी समझेंगे.

Advertisement

देखते हैं कि करण जौहर के इस संदेश के बाद 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' की रिलीज की मुश्क‍िल आसान होती है या नहीं...


Advertisement
Advertisement