फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने सबसे पहले अपनी बायोग्राफी An Unsuitable Boy में अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर खुलकर बातचीत की. इसके बाद से वह अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर खुलकर बात करते रहे हैं. हालांकि करण को ऐसा करने के लिए ट्रोल्स का निशाना बनना पड़ता है लेकिन अब वह खुलकर बात करते हैं. अरबाज खान के शो पिंच पर उन्होंने हाल ही में बताया कि ट्रोल्स उनकी जिंदगी को किस तरह प्रभावित करते हैं और वह उनसे किस तरह निपटते हैं.
करण जौहर ने कहा, "शुरू में जब ऐसा होता था तो मैं बहुत परेशान और गुस्सा हो जाता था. बाद में एक ऐसी स्टेज आई जब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था, और अब मैं उस स्टेज में हूं जब मैं इससे एंटरटेन होता हूं. रोज सुबह मैं उठता हूं, गाली खाता हूं और इस पर हंसता हूं." करण ने कहा कि यह पूरी तरह से उन पर है कि वह अपनी सेक्सुएलिटी पर बात करना चाहते हैं या नहीं.
View this post on Instagram
IGT !!! Styled by @nikitajaisinghani 📷 @beejlakhani ! #metallicmode
View this post on Instagram
Black tie nights!!! Styled by @nikitajaisinghani 📷 @kevin.nunes.photography in @dolcegabbana
करण ने कहा, "आप बोल सकते हैं आपको मेरी सेक्सुएलिटी के बारे में जो भी कुछ लगता है. वो आपका फैसला है, लेकिन जब आप कुछ ऐसा कमेंट करते हैं जिसमें आप गे होने को गलत समझते हैं तो मुझे दिक्कत है, क्योंकि उसका मतलब है कि आपका दिमाग ही बीमार है. मतलब कि आपको सही जानकारी नहीं हैं और आपके विचारों की प्रक्रिया ही अशिक्षित है."
करण जौहर से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अरबाज खान के इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं. करीना ने बताया कि किस तरह उन्हें ट्रोल्स की बातों से खास फर्क नहीं पड़ता है और क्यों वह सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं. साथ ही करीना ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं होने के बावजूद भी दुनियादारी की बारे में पूरी जानकारी रहती है.