आलिया भट्ट और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच फिल्मकार करण जौहर ने आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस देखी और अपना रिएक्शन दिया. उनका मानना है कि आलिया भट्ट ने कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'कलंक' में अद्भुत काम किया है.
करण ने कहा, "मैंने 'कलंक' में आलिया का काम देखा और उसे देखकर मैं भावुक हो गया. फिल्म में आलिया ने जो कुछ किया है, उसका खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन उन्होंने फिल्म में कुछ खास किया है. आप जानते हैं कि जब मैं आलिया को देखता हूं तो मुझे लगता है कि अपनी बेटी को परफॉर्म करते देख रहा हूं और क्योंकि मैं उन्हें लेकर भावुक हूं. इसलिए अंत में मैं किसी अजीब-सी वजह से रोने लगा. मैंने उसे फोन किया और कहा कि मैं भावुक हो गया, शाबाश!"
करण ने 'कलंक' में आलिया की परफॉर्मेंस के बारे में उस वक्त बात की, जब वह 'नो फिल्टर नेहा' के सीजन 3 का हिस्सा बने.
View this post on Instagram
बता दें कि अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें आलिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह भी हैं. ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब आलिया, रणबीर के साथ काम कर रही हैं. वहीं आलिया भट्ट और रणबीर के रिलेशनशिप भी खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं.