दि कपिल शर्मा शो के दूसरे भाग से कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से वापसी कर चुके हैं. उनका शो काफी पसंद किया जा रहा है. शो में शनिवार को इंडियन आइडल के जज और फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट शामिल हुए. सभी ने मिल कर रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया और देशभक्ति के गानों से समा बांधा. शो के अगले एपिसोड में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की कास्ट पहुंचेगी. शो में एक्टर राजकुमार राव की सर्प्राइज एंट्री भी होगी.
शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की कास्ट पहुंची. अनिल कपूर, सोनम के अहूजा और जुही चावला ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में दस्तक दी. शो में अनिल और सोनम ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें की. शो में राजकुमार राव वी सर्प्राइज एंट्री भी हुई. बता दें कि इस फिल्म में काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी देखने को मिलेगी. उससे पहले दोनों को कपिल के शो में देखना प्रशंसकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो फिल्म की कहानी लेस्बियन मैरिज पर बेस्ड है. बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ऐसे बहुत कम फिल्में ही बनी हैं जो इस मुद्दे पर केंद्रित हैं. फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की कहानी के बारे में लोगों को रोचक हिंट्स मिलीं. जिसके बाद से ही फिल्म को देखने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. साथ ही इस फिल्म से पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर एक साथ काम करते हुई नजर आएंगे.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का निर्देशन शैली चोपड़ा धार ने किया है. फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है. सोनम कपूर और अनिल कपूर पहले से ही फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अनिल ने कहा था कि वे और सोनम इस फिल्म में इस लिए साथ काम कर रहे हैं क्योंकि वे लेस्बियन मैरिज जैसे मुद्दे के प्रति समाज को सहज बनाना चाहते हैं.