हाल ही में कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और डायरेक्टर करण जौहर बतौर गेस्ट पहुंचे. दोनों आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर भी दोनों सफलता की सीढ़ियां चढ़ चुके हैं. शो पर दोनों ने कई सारे रोचक किस्से साझा किए. करण ने काजोल को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया. करण ने बताया कि एक समय बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार, बाजीगर एक्ट्रेस काजोल का क्रश हुआ करते थे.
करण ने एक वक्त का किस्सा साझा करते हुए कहा- ''हिना मूवी की पार्टी के दौरान मेरी मुलाकात काजोल से हुई थी. काजोल को अक्षय कुमार पर क्रश था और वे पार्टी के दौरान अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं. मैं इसमें उनकी मदद कर रहा था. मैं और काजोल दोनों मिल कर अक्षय को सर्च कर रहे थे. हालांकि हमें अक्षय तो नहीं मिले मगर हम दोनों की अच्छी दोस्ती जरूर हो गई. यहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई. हम दोनों ही साउथ मुंबई में रहते थे.''
View this post on Instagram
इसके अलावा काजोल ने अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए कहा- 'मेरे पापा मेरा नाम मर्सेडीज रखना चाहते थे. उनका ऐसा सोचना था कि जब कोई आदमी अपनी बेटी के नाम पर कंपनी खोल सकता है तो मैं क्यों अपनी बेटी का नाम मर्सेडीज नहीं रख सकता.' बता दें कि दोनों कलाकारों ने कपिल शर्मा के सेट पर खूब मस्ती की. दोनों ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से शेयर किए.
बता दें कि कपिल शर्मा के शो में कुछ समय पहले लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार का परिवार आया था. इस दौरान अमित कुमार पिता के सुपरहिट गाने गाते नजर आए थे. उन्होंने अपनी गायकी से शो में समां बांध दिया था.