scorecardresearch
 

कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने पर बोले बप्पी लहरी- इंडिया नहीं आना चाहिए था

बता दें कि कनिका के लंदन जाने से एक दिन पहले प्यार में थोड़ा ट्विस्ट के लॉन्च पर बप्पी लहरी की उनसे मुलाकात हुई थी.

Advertisement
X
बप्पी लहरी
बप्पी लहरी

सिंगर कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटीं और उन्होंने खुद को आइसोलेशन में नहीं रखा. उन्होंने कई पार्टीज भी अटेंड की. शुक्रवार को खबरें आईं कि वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके बाद से पूरे देश में टेंशन का माहौल पैदा हो गया है. उनकी इस लापरवाही की हर जगह आलोचना हो रही है. अब बप्पी लहरी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में उन्होंने कहा- कनिका अगर लंदन में थीं तो उन्हें भारत वापस आना ही नहीं चाहिए था. ये ही सबसे पहली गलती थी जो उन्होंने की. और मैं मानता हूं कि इसके लिए वो ही जिम्मेदार हैं. मैं भगवान गणेश का भक्त हूं. मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करूंगा. वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी.

बता दें कि कनिका के लंदन जाने से एक दिन पहले प्यार में थोड़ा ट्विस्ट के लॉन्च पर बप्पी लहरी की उनसे मुलाकात हुई थी.

Advertisement

कनिका के कोरोना मामले पर बोले ऋषि- कपूर लोगों का टाइम खराब चल रहा

बयान से पलटे कनिका के पिता, बताया कब बेटी लंदन से लखनऊ आई

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई कोरोना पॉजिटिव होने की बात

बता दें कि कनिका ने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात बताई थी. पोस्ट लिखते हुए कनिका ने लिखा, 'पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू है. मैंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव निकली. इस समय में क्वारंटीन में हूं. डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. जिन लोगों के मैं संपर्क में आई हूं, उनको भी देखा जा रहा है. मुझे 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर भी स्कैन किया गया था. लेकिन पिछले 4 दिनों से मुझे में कोरोना के लक्षण आए हैं.'

'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो भी इस समय ज्यादा से ज्यादा अकेले रहें और अगर आप को भी कोरोना जैसे लक्षण लगते हैं तो तुंरत अपना टेस्ट करवाएं. हम इस परिस्तथिति से निकल सकते हैं अगर हस सभी साथ रहें और सरकार और दूसरे संस्थानों की बातों का पालन करें.'

Advertisement
Advertisement