बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज होगी. कंगना और कृष ने मिलकर मूवी को डायरेक्ट किया है. फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ है. फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद भी हो रहा है. श्री राजपूत करणी सेना मूवी का विरोध कर रही है.
करणी सेना का कहना है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को स्पेशल डांस नंबर करते हुए दिखाया गया है, जो कि परंपरा के खिलाफ है. उनका कहना है कि फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाई जाए. उनके इस बयान का कंगना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं भी राजपूत हूं. एक-एक को नष्ट कर दूंगी.' इसके बाद करणी सेना ने दावा किया कि इस प्रोटेस्ट में वो शामिल नहीं है.
कुछ लोग श्री राजपूत करणी सेना के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने कंगना से अपने संगठन के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए माफी की मांग की है.
Let us know how Rani Laxmibai inspires you by using #BeLikeManikarnika pic.twitter.com/9vE5VDEj8W
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) January 23, 2019
Feel the spirit of freedom and patriotism with the #Bharat sand art coming alive beautifully: https://t.co/bMZp68dTZY#KanganaRanaut @anky1912 @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ @prasoonjoshi_ @ShankarEhsanLoy #NitishBharti @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany#BeLikeManikarnika pic.twitter.com/ZQPfjDorio
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) January 23, 2019
हम लड़ेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज जी के स्वराज के सपने को पुनः जीवित करेगें। #BeLikeManikarnika #Manikarnika this friday #RepublicDay #KanganaRanaut pic.twitter.com/sQ7ZhqLOt2
— Aparna Das (@AparnaD86) January 23, 2019
वहीं इसके जवाब में कंगना ने कहा, ' मैं किसी से भी माफी नहीं मांगूंगी. मैंने कोई गलती की ही नहीं तो कभी भी उसके लिए माफी नहीं मांगी. हमने वादा किया है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के बारे में कुछ भी गलत नहीं दिखाया है, इसलिए उन्हें हमारा समर्थन करना चाहिए.'
बकौल कंगना, 'रानी लक्ष्मीबाई मेरी रिश्तेदार नहीं हैं. मुझे लगता है कि वो पूरे देश की बेटी हैं तो हम सभी को फिल्म का समर्थन करना चाहिए. श्री राजपूत करणी सेना को मेरे साथ ईगो कार्ड नहीं खेलना चाहिए. मैं यहां किसी से मांफी मांगने के लिए नहीं हूं.'