कंगना रनोट हैं बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन!
कंगना रनोट समय-समय पर अपनी अलग ढंग की फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाती आई हैं. अब खबर आ रही है कि वह बॉलीवुड की उन हीरोइनों की कतार में सबसे ऊपर आ गई हैं जो मोटी फीस लेती हैं.
कंगना रनोट समय-समय पर अपनी अलग ढंग की फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाती आई हैं. अब खबर आ रही है कि वे बॉलीवुड की उन हीरोइनों की कतार में सबसे ऊपर आ गई हैं जो मोटी फीस लेती हैं.
खबर है कि उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म के लिए 11 करोड़ रु. लिए हैं. हालांकि सूत्र इससे ज्यादा डिटेल्स नहीं बताते हैं. उनकी एक्टिंग की वजह से ही 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया. अब जल्द ही उनकी 'कट्टी बट्टी' रिलीज होनी जा रही है और वह इन दिनों डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं.