बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जैसे-जैसे सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं वैसे-वैसे उनकी बहन रंगोली चंदेल उनकी तारीफों के पुल बांधती नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार द्वारा कंगना रनौत को पद्मश्री देने की घोषणा की गई. इसके बाद से ही रंगोली चंदेल, कंगना की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. हाल ही में ट्विटर पर रंगोली ने कंगना की तुलना हॉलीवुड के महानतम एक्टर्स में शुमार मार्लेन ब्रैंडो से कर दी.
रंगोली ने कंगना की तारीफ में क्या कहा?
रंगोली ने कुछ ट्वीट्स के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा- मैं यहां पर कई सारी समानताएं देखने का नाटक नहीं कर रही. कंगना ने हमेशा से ही इस बात का अफसोस जताया है जब किसी अच्छे किरदार का सम्मान नहीं किया जाता. महान एक्टर ब्रैंडो की तरह ही कंगना ने भी देशभर में नाम और इज्जत कमाई है. कंगना ने भी हमेशा अपनी पॉपुलैरिटी का सही इस्तेमाल किया है. कंगना ने भी कई सारे अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था. वाह! ऐसा करके आपने मेरे रौंगटे खड़े कर दिए.
Very nice write up PV, I can’t pretend not to see many similarities here, Kangana has always been upset about disrespected portrayal of Hindus ( Native Indians) like great talent Brando, Kangana too gained huge respect nation wide...(contd) https://t.co/eDIMEtvP6h
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 7, 2020
करण जौहर की तरह सफल बनना चाहती हैं कंगना रनौत, इंटरव्यू में की तारीफ
कंगना रनौत की बहन रंगोली को भारी पड़ा आलिया का मजाक उड़ाना, खुद ही हो गईं ट्रोल
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म पंगा कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में पूरी तरह से नाकामयाब रही. मगर रंगोली चंदेल फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी कंगना का मनोबल कम नहीं होने दे रहीं. कंगना के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे तमिलनाडु की पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता की बायोपिक में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे धाकड़ नाम की एक्शन-ड्रामा फिल्म में भी काम कर रही हैं.
जहां एक तरफ जयललिता की बायोपिक मूवी से कंगना के लुक को लोगों के मिक्सिड व्यूज मिले. वहीं धाकड़ का पहला लुक फिल्म के मेकर्स द्वारा काफी पहले शेयर किया जा चुका है.