scorecardresearch
 

कंगना को ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने का डर? सोशल मीडिया पर कही ये बात

कंगना की डिजिटल टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे पता है कि मेरा यहां समय सीमित है. वे किसी भी समय मेरा अकाउंट सस्पेंड करा सकते हैं. मेरे पास शेयर करने के लिए काफी कुछ है लेकिन मुझे अपने समय का सदुपयोग करना है और उन्हें एक्सपोज करना है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत भले ही किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद ना हों लेकिन अपनी डिजिटल टीम के सहारे वे अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती रही हैं. वे पिछले कुछ समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बॉलीवुड में मूवी माफिया और इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों को घेर रही हैं. इसके अलावा कंगना कई स्टार किड्स पर भी निशाना साधती रही हैं.

कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि उनका ट्विटर अकाउंट किसी भी समय सस्पेंड हो सकता है. कंगना ने ये भी कहा कि इसके बावजूद वे मूवी माफिया को एक्सपोज करना जारी रखेंगी.कंगना की डिजिटल टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा- हो सकता है कि यहां मौजूद मेरे दोस्तों को मेरी बातें एकआयामी लगे जिनमें से ज्यादातर मूवी माफिया और उनके एंटी नेशनल और हिंदूफोबिया से ग्रस्त रैकेट को एक्सपोज करने से जुड़ी होती है. मुझे पता है कि मेरा यहां समय सीमित है. वे किसी भी समय मेरा अकाउंट सस्पेंड करा सकते हैं. मेरे पास शेयर करने के लिए काफी कुछ है लेकिन मुझे अपने समय का सदुपयोग करना है और उन्हें एक्सपोज करना है.

Advertisement
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं कंगना

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना के पास दो फिल्में हैं और वे कई प्रोजेक्ट्स पर बात कर रही हैं. वे मशहूर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयललिता की बायोपिक में काम कर रही हैं. इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिसमें तमिल, तेलुगू और हिंदी शामिल हैं. कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म से जुड़ी तैयारियां टल गई हैं. थियेटर्स री-ओपन होने के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो सकती है. इसके अलावा वे फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी. इस फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में कंगना के अलावा मनोज तिवारी और मिमोह जैसे सितारे नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement