कमल हसन की फिल्म इंडियन 2 के सेट पर हुए भयानक हादसे से हर कोई शॉक्ड है. चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में क्रेन के क्रैश हो जाने के तीन लोगों की जान चली गईं. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बाल-बाल बचीं. इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं. इंडियन 2 से पहले भी कई बार फिल्मों के सेट पर कई हादसे हो चुके हैं. जानते हैं उनके बारे में...
परी
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म परी के शूटिंग सेट पर एक लाइटमैन की करंट लगने से मौत हो गई थी. फिल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोलबेरिया इलाके में परी की आउटडोर शूटिंग की जा रही अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की थी.
केसरी
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की शूटिंग में एक एक्शन सीन फिल्माते वक्त उनके साथ हादसा हो गया था. जिसमें अक्षय चोटिल हो गए. उन्हें आराम की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने मुंबई लौटने से इंकार कर दिया था और काम जारी रखा था.
कुली
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में अमिताभ बच्चन को- स्टार पुनीत इस्सर को पंच मारने का शॉट देना था. इस सीन को शूट करते समय 26 जुलाई 1982 को अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे. अमिताभ को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया जाता है कि अमिताभ के पेट में इतनी चोट लगी थी कि उनकी आंत फट चुकी थी.
बिग बॉस जीतने के काबिल नहीं सिद्धार्थ, किश्वर के इस बयान पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस 13: शहनाज गिल के थप्पड़ मारने से क्यों नाराज नहीं हुए थे सिद्धार्थ?
पद्मावत
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के सेट पर बड़ा हादसा हुआ था. इसमें एक वर्कर मुकेश डाकिया की मौत हो गई थी. संजय लीला भंसाली ने मुकेश के परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था.
भूमि
एक्टर संजय दत्त की फिल्म भूमि के सेट पर आग लग गई थी, जिसमें एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बाल-बाल बची थीं. आग लगने की जब घटना हुई, उस समय अदिति शादी के एक गाने की शूटिंग कर रही थीं. घटना मुंबई के आरके स्टूडियो में हुई. घटना के बाद शूटिंग को रोक दिया गया था.