करण जौहर की फिल्म कलंक के डायेरक्टर अभिषेक वर्मन के पिता आर वर्मन (रत्न वर्मन शेट्टी) का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऐसी खबरें हैं कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ. अभिषेक वर्मन ने ओशिवारा श्मशान में अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.
स्पॉटबॉय ने मुंबई मिरर के हवाले से लिखा- फिल्ममेकर करण जौहर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे अभिषेक को सांत्वना देने पहुंचे.
आर वर्मन का जन्म मंगलौर में हुआ था. आर वर्मन मुंबई जेजे स्कूल ऑफ आर्ट के छात्र थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पब्लिसिटी डिजाइनिंग एंड सिने एडवरटाइजिंग कंपनी शुरू की. देव आनंद प्रोडक्शन हाउस उनके मेजर क्लाइंट्स में से एक था.
पब्लिसिटी डिजाइनर के रूप में काम करते हुए वर्मन को आर्ट डायरेक्शन में रुचि हो गई और एक आर्ट डायरेक्टर बनने से पहले कुछ सालों तक उन्होंने फेमस आर्ट डायरेक्शन सुधेंदु रॉय के साथ सहायक के रूप में काम किया. तब से अब तक वर्मन ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसमें बेताब, खिलाड़ी, खून भरी मांग,करण अर्जुन, अंदाज अपना अपना, ये रास्ते हैं प्यार के, बॉक्सर, कहो ना प्यार है और एतराज जैसी फिल्में शामिल हैं.
बता दें कि साल 1992 और 1993 में हम और अंगार के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ आर्ट डायरेक्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता है.
वहीं अभिषेक वर्मन की बात करें तो वो एक इंडियन फिल्म निर्देशक हैं. उन्होंने चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित फिल्म 2 स्टेट्स का निर्देशन किया था. ये उनकी निर्देशक के तौर पर डेब्यू फिल्म थी.