scorecardresearch
 

6 दिन में 70 करोड़: बॉक्स ऑफिस पर इस साल किसी हादसे से कम नहीं है कलंक

पिछले हफ्ते बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार ओपनिंग और साल के कई कीर्तिमान बनाने के बावजूद करीब 150 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी कलंक बॉक्स ऑफिस के लिए हादसे की तरह सामने है. कलंक ने 6 दिन में मुश्किल से 70 करोड़ की कमाई के आस पास है. 

Advertisement
X
कलंक का पोस्टर (इंस्टाग्राम)
कलंक का पोस्टर (इंस्टाग्राम)

नामी प्रोडक्शन, भारी भरकम स्टारकास्ट और भव्यता धरी की धरी रह गई. बॉक्स ऑफिस पर कलंक के काम कुछ भी नहीं आया. कहां तो यह उम्मीद थी कि करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट से इस साल बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे और नए कीर्तिमान बनेंगे. ऐसा सोचना गलत भी नहीं था, क्योंकि कलंक को पांच दिनों का लंबा चौड़ा वीकेंड मिला था और 4000 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज की गई थी.

पर हुआ क्या? पिछले हफ्ते बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार ओपनिंग और साल के कई कीर्तिमान बनाने के बावजूद करीब 150 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी कलंक बॉक्स ऑफिस के लिए हादसे की तरह सामने है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने रविवार तक पहले पांच दिन में महज 66.03 करोड़ की कमाई की है. एवेंजर्स एंड गेम के आने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कलंक की यात्रा लंबी नहीं दिख रही है.

Advertisement

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, छठे दिन भी कलंक की कमाई सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक़ छठे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये हुई है. इस कमाई को जोड़ लें तो फिल्म 6 दिन में मुश्किल से 70 करोड़ कमाई करती नजर आ रही है. 

वहीं ओवरसीज मार्केट में कलंक की कमाई के नंबर अच्छे हैं. बुधवार से रविवार तक कलंक ने ओवरसीज में 33.68 करोड़ का बिजनेस किया. इसमें USA, कनाडा, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े शामिल हैं.

आलिया भट्ट और वरुण धवन के अभिनय से सजी फिल्म का बजट 150 करोड़ है. कलंक का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन देखकर इसके 100 करोड़ से आगे बढ़ने के आसार बेहद ही कम नजर आते हैं. सभी चालू मसाले होने के बावूजद डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की कलंक को कमजोर कहानी और लचर स्क्रीनप्ले लेकर डूबा. कलंक को सुस्त कलेक्शन और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का ही असर है कि फिल्म की स्टारकास्ट ने भी मूवी को फ्लॉप मान लिया है.

Advertisement

STRAIGHT OUT OF A FAIRYTALE😍 @aliaabhatt @varundvn 💫💫 #varia #variaforever #otp #Madeforeachother #Bestjodi #Kalank #zafar #roop

A post shared by 🔥K A L A N K🔥 (@_varunalia_) on

कलंक की इस हफ्ते सिनेमाघरों में हॉलीवुड फ्लिक एवेंजर्स: एंडगेम से टक्कर होगी. एक्शन से भरपूर एवेंजर्स: एंडगेम के बॉक्स ऑफिस पर सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का बिजनेस करने का दम रखती है. वैसे भी एवेंजर्स की लास्ट सीरीज होने की वजह से सिनेप्रेमियों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

ऐसे में कलंक के लिए 26 अप्रैल को एवेंजर्स: एंडगेम नामक बड़ी चुनौती सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. देखना होगा कि कलंक के कलेक्शन को एवेंजर्स: एंडगेम कितना प्रभावित करती है.

Advertisement
Advertisement