संजय दत्त की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनकी कई फिल्में पाइप लाइन में हैं जिसमें पानीपत, प्रस्थानम और शमशेरा शामिल हैं. अब खबरें आ रही हैं कि संजय जल्द ही बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं. प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है. इस फिल्म का निर्माण संजय अपने प्रोडक्शन हाउस के अंडर में करेंगे.
एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने फिल्म की कहानी को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वे अपने पूर्वजों पर फिल्म बनाएंगे. संजय दत्त ने बताया, ''ये एक ऐतिहासिक फिल्म है. इसकी कहानी मेरे पूर्वज मोहयल के बारे में है जो हुसैनी क्षत्रिय ब्राह्मण थे. उन्होंने पैगम्बर के पोते के लिए करबाला का युद्ध लड़ा था''
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Beautiful landscapes of Kyrgyzstan have my heart! 💛 #ThrowbackThursday #Torbaaz
फिल्म में खुद के रोल को लेकर संजय ने कहा, ''फिल्म में मैं राहिब सिन दत्त का किरदार निभाऊंगा जो मोहयल्स के लीडर थे. फिल्म की कहानी पर पर काम चल रहा है.''
गौरतलब है कि कलंक फिल्म में संजय दत्त बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. इसमें संजय ने माधुरी के साथ लगभग 2 दशक के बाद काम किया है. फिल्म के प्रमोशन में पूरी टीम जुटी हुई है. बीते दिनों कलंक के टीजर लॉन्च इवेंट पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित साथ नजर आए. यहां जब उनसे सवाल किए गए तो दोनों स्टार एक-दूसरे को सर और मैम कहते नजर आए. इस सर और मैम बुलाने के पीछे क्या राज है इसका खुलासा हाल ही में माधुरी दीक्षित ने किया.
माधुरी दीक्षित ने बताया कि हम दोनों बहुत वक्त बाद एक साथ काम कर रहे हैं. लेकिन सर और मैम बुलाने के पीछे का राज है टांग खींचना. ''मैं संजय दत्त की टांग खींचने के लिए उन्हें सर कहती हैं. अब संजय की कोई टांग खींचेगा तो वो कैसे जाने दे सकते हैं, उसके जवाब में वो माधुरी दीक्षित को 'मैम' बुलाते हैं.''