scorecardresearch
 

फिल्म 'काय पो चे' एक्टर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, IPL में चमकेगा बल्ला?

बॉलीवुड फिल्म काई पो चे में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम कर चुके दिग्विजय देशमुख अब इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की टीम में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

Advertisement
X
काई पो चे फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट दिग्व‍िजय सिंह
काई पो चे फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट दिग्व‍िजय सिंह

बॉलीवुड फिल्म काई पो चे में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम कर चुके दिग्विजय देशमुख अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की टीम में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इस बार आईपीएल ऑक्शन में दिग्व‍िजय को मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलने के लिए चुना गया है.

21 साल के दिग्व‍िजय आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलेंगे. इससे पहले वे महाराष्ट्र के लिए T20 के सात मैच खेल चुके हैं. दिग्व‍िजय की बोली 20 लाख रुपये बेस प्राइस पर लगाई गई. वे राइट-हैंड बैट्समैन हैं और राइट-आर्म फास्ट मीडियम बोलर. क्रिकेट स्कोर्स की बात करें तो दिग्व‍िजय ने अब तक कुल 104 रन और 15 विकेट लिए हैं.

इन एक्टर्स के साथ कर चुके हैं काम

उन्होंने 2013 में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध स्टारर काई पो चे में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अली का रोल प्ले किया था. फिल्म में भी वे एक युवा क्रिकेटर का किरदार निभाते हैं जो देश के लिए खेलने के सपने देखता है. अब आईपीएल में सिलेक्शन के बाद वे सच में एक कदम अपने सपनों के नजदीक आ गए हैं.  

Advertisement

दिग्व‍िजय का जन्म महाराष्ट्र के बीड जिले में हुआ है. उन्होंने पिछले सीजन में जम्मू-कश्मीर के खि‍लाफ स्टेट लेवल पर खेला था जिसमें उन्होंने 61 रन और 6 विकेट लिए थे.

Advertisement
Advertisement