scorecardresearch
 

शक्ति कपूर से आखिरी मुलाक़ात में कादर खान ने कहा था- करूंगा वापसी

Kader Khan death बॉलीवुड अभिनेता कादर खान के निधन के बाद उनके प्रशंसक के साथ फिल्मी जगत की हस्तियां उन्हें याद कर रही हैं. अभिनेता शक्ति कपूर ने भी उन्हें याद किया और कादर खान की बात करते हुए वो भावुक हो गए.

Advertisement
X
कादर खान (फाइल फोटो)
कादर खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है. कादर खान के निधन के बाद फिल्मी जगत की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत में अभिनेता शक्ति कपूर, कादर खान को याद कर भावुक हो गए. शक्ति कपूर ने बताया कि वो एक टीचर थे.

शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में कादर खान के साथ काम किया है. शक्ति ने कहा, "जब मैंने उनसे आखिरी बार मुलाकात की थी, तो उन्होंने कहा कि वो वापसी करेंगे. खास बात ये है कि वो दुनिया को समझाना चाहते थे कि इंसानियत क्या होती है." शक्ति कपूर ने आजतक को भी बताया कि वो उन्हें अपना गुरु मानते थे.

Kader khan: एक्टर कादर खान का निधन, लोगों ने कहा- यकीन नहीं हो रहा

कादर खान 81 साल के थे. उनका कनाडा में इलाज चल रहा था. उनके बेटे सरफराज खान ने निधन के खबर की पुष्टि की. कनाडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और 250 से ज्यादा हिंदी और उर्दू फिल्मों में डायलॉग लिखे थे.

Advertisement

हरफनमौला थे कादर खान, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

Advertisement
Advertisement