बॅालीवुड के वेटेरन एक्टर ओमपुरी अब हमारे बीच नहीं रहे. ओमपुरी अपनी मौत से पहले सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में काम कर रहे थे जो कि इस ईद रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'ट्यूबलाइट' के डायरेक्टर कबीर खान ने ओमपुरी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की.
उनके जाने का बहुत दुख है
कबीर खान ने ओमपुरी को याद करते हुए बताया कि ओम पुरी दुनिया छोड़ने से पहले ही इस फिल्म के सारे सीन कंप्लीट कर चुके थे. केवल 1 दिन की शूटिंग का सिर्फ एक शॉट बचा हुआ था, जिसे हमने बड़े आराम से चेंज कर दिया. एक तरीके से ओम जी फिल्म कंप्लीट करने के बाद हमें छोड़कर चले गए और अपनी याद में ये आखिरी फिल्म छोड़ गए. मुझे इस बात का बहुत अफसोस हुआ क्योंकि उनके साथ मेरा एक अलग रिश्ता था.
मैंने उन्हें फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस' भी ऑफर की थी जिसमें वह एक आतंकवादी की भूमिका में नजर आने वाले थे लेकिन उनके डॉक्टर ने मना कर दिया क्योंकि वह एक जर्नी वाली फिल्म थी और ओम जी के पीठ में
काफी प्रॉब्लम थी. उसके बाद हम लोग टच में रहे. 'बजरंगी भाईजान' में भी मैंने उन्हें एक रोल दिया जो उन्हें काफी पसंद आया, उन्होंने उस किरदार को
निभाया भी लेकिन कहा कि अगली बार मेरे लिए कोई बड़ा रोल लिखना. फिर मैंने 'ट्यूबलाइट' में एक बन्ने मियां का बड़ा रोल लिखा, लेकिन दुर्भाग्यवश ये उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई.
इसके बाद जब कबीर खान से शाहरुख के कैमियो रोल के बारे में बात की गई.
सलमान के चाइल्ड एक्टर को रिपोर्टर ने बताया चीनी, तो ये मिला जवाब
ट्यूबलाइट में केमियो के लिए बस एक कॉल पर मान गए थे शाहरुख: सलमान खान
उन दिनों शाहरुख खान 'रईस' फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे जिसकी वजह सोनू निगम एक पूरा दिन दिया था और पूरे दिन हमने बहुत बड़ा शेड्यूल रखकर के सीन को शूट किया. हमारा पूरा क्रू आडियंस की तरह इस शूटिंग को देख रहा था. दोनों को देखना किसी जादू से कम नहीं था.
पाकिस्तान में नहीं जलेगी सलमान खान की 'ट्यूबलाइट'
बज गया सलमान का 'रेडियो', फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना हुआ रिलीज