फिल्म निर्माता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के मेगा बजट प्रोजेक्ट 'मोहनजोदड़ो' के लिए हीरो का चयन तो रितिक रोशन के रूप में पहले ही हो चुका था लेकिन इस फिल्म में विलेन के किरदार के लिए एक दमदार एक्टर की तलाश अभी भी जारी थी. लेकिन अब खबर है कि आशुतोष की ये तलाश अब खत्म हो गई है.
खबरों के मुताबिक इस फिल्म में कबीर बेदी विलेन का किरदार निभाएंगे. एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने ये माना है कि वो इस रोल के लिए खासा उत्साहित हैं और उनके लिए रितिक रोशन के साथ काम करना रोमांचक होगा.
आशुतोष इससे पहले रितिक के साथ जोधा-अकबर भी बना चुके हैं. लेकिन साल 2010 में आई उनकी फिल्म 'खेलें हम जी जान से' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी.