गायक जस्टिन बीबर कथित तौर पर महात्वाकांक्षी गायिका एल्ला पैग रॉबर्ट क्लार्क के साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में गायिका सेलिना गोमेज से अलग हुए 18 वर्षीय बीबर को लंदन में बुधवार को आयोजित गायक जस्टिन टिम्बरलेक के एक कार्यक्रम का 17 वर्षीय क्लार्क के साथ आनंद लेते देखा गया.
सूत्रों के मुताबिक क्लार्क काफी महात्वाकांक्षी हैं और वह लोकप्रियता चाहती हैं. वेबसाइट 'शोस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक सूत्र ने कहा, 'वह स्कूल के दिनों से ही चर्चित होना चाहती थीं.'
सूत्र ने कहा, 'अजीब बात यह है कि उन्होंने बीबर के साथ दिखने के लिए काफी मेहनत की जो सम्भवत: उनका करियर बनाएंगे.'