कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. फिल्म का कलेक्शन 30 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर जजमेंटल है क्या के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. चौथे दिन कंगना की फिल्म ने 2.60 करोड़ कमाए हैं. कुल मिलाकर 4 दिनों का कलेक्शन 24.64 करोड़ हो गया है.
जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 5.40 करोड़, शनिवार को 8.02 करोड़, रविवार को 8.62 करोड़ और सोमवार को 2.60 करोड़ का बिजनेस किया. पॉजिटिव वर्थ ऑफ माउथ की बदौलत दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. हालांकि सोमवार को वर्किंग डे होने की वजह से जजमेंटल है क्या के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली.
जजमेंटल है क्या मिड बजट की फिल्म है. फिल्म का कुल बजट 30 से 35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. पहले चार दिन में फिल्म की कमाई को उल्लेखनीय माना जा सकता है. उम्मीद की जा सकती है कि ये फिल्म पहले ही हफ्ते में निर्माण लागत वसूल ले.
कमाई के लिहाज से कंगना रनौत की मूवी के लिए ये हफ्ता अहम रहेगा. अगले शुक्रवार सिनेमाघरों में सोनाक्षी सिन्हा की खानदानी शफाखाना रिलीज होगी. वहीं सिनेमाघरों में द लॉयन किंग, सुपर 30 और कबीर सिंह भी लगी हुई है.#JudgeMentallHaiKya stays Super Steady on Monday! Have you booked the tickets yet? @KanganaTeam @RajkummarRao @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @pkovelamudi @KanikaDhillon @ZeeMusicCompany @Karmamediaent @Zeestudiosint#TrustNoOne
PayTM: https://t.co/8srvtMcBAU pic.twitter.com/savhd9GFSC
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) July 30, 2019
बाकी वीकेंड में जजमेंटल है क्या की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. वैसे कंगना-राजकुमार की जजमेंटल है क्या को क्रिटिक्स और दर्शकों से जितनी तारीफें मिली हैं, उस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन बहुत शानदार नहीं दिखा है. बावजूद इसके फिल्म की कमाई को कमजोर नहीं माना जा सकता है. वैसे भी कंगना की मूवी को सिर्फ 2000 स्क्रीन्स ही मिले हैं.
मूवी जजमेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. इसमें कंगना रनौत-राजकुमार राव के अलावा जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी नजर आई हैं.