जजमेंटल है क्या के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी ने फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस बात को साझा किया है. 26 जुलाई को रिलीज फिल्म जजमेंटल है क्या में कंगना और राजकुमार के अभिनय ने पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीत लिया.
केवल पब्लिक ही नहीं क्रिटिक्स भी दिल खोलकर फिल्म की तारीफ कर रही है. इसी बीच कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर एक व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह स्क्रीनशॉट जजमेंटल है क्या के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी के साथ हुई बातचीत की है. जिसमें उन्होंने कंगना के परफार्मेंस की सराहना की है.
I hate to reveal personal conversation like this but the kind of hate and prejudice my younger sister is exposed to is very hard for me to deal with, this is what Parkash sir ( JHK director ) messaged Kangana today....(contd) pic.twitter.com/1aFzzvUizu
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 26, 2019
ट्वीट के साथ ही रंगोली ने लिखा, ''मैं इस तरह की पर्सनल बातचीत को उजागर करना पसंद नहीं करती, लेकिन जिस तरह की घृणा और पक्षपात मेरी बहन को फेस करना पड़ रहा है, उससे निपटना मेरे लिए बहुत कठिन है, यही बात आज प्रकाश सर (JHK निर्देशक) ने कंगना को आज मैसेज किया... यह उस तरह का प्यार और इज्जत है जो वो (कंगना) अपने आस पास के लोगों के साथ शेयर करती है. मीडिया के एक वर्ग द्वारा फैलाए जा रहे अनप्रोफेशनल और अनफ्रेंडली बयानों के साथ उसके प्यार और सम्मान के समीकरण को रोकने की जरूरत है.''
View this post on Instagram
रंगोली द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में प्रकाश ने कहा है, ''मैं आभारी हूं कि हमारी फिल्म को रिव्यू के हर वर्ग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मैं खुश हूं कि हर डिपार्टमेंट की प्रशंसा की जा रही है, खासकर परफॉर्मेंस की. और ऐसे लोग जो कह रहे हैं कि ये आपके (कंगना के) करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है जो अपने आप में अनूठी और मूल प्रतिभा का एक बड़ा सत्यापन है जो आप हो. आप हमेशा लोगों को सरप्राइज करती हैं और हमेशा खुद से प्यार करने को मजबूर करती हैं. हर बार. आप हर तरह से बॉबी की तरह हैं, एक खूबसूरत लेकिन गलत समझी जाने वाली आत्मा, जो अपने सहज ज्ञान से जीवन जीती है. वह जिसके पास दिव्य मार्गदर्शक है."
बता दें कि जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में कंगना और राजकुमार राव की एक्टिंग जबरदस्त है. इसमें कंगना ने बॉबी का और राजकुमार ने केशव का रोल निभाया है. दोनों ही दिमागी मरीज हैं.