scorecardresearch
 

सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ का सफर पंजाब में शुरू

निर्देशक अली अब्बास जफर ने सुपरस्टार सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए पंजाब की उड़ान भरी है. जफर ने यह खबर ट्विटर पर साझा की. उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है.

Advertisement
X
फिल्म ‘सुल्तान’ का पोस्टर
फिल्म ‘सुल्तान’ का पोस्टर

निर्देशक अली अब्बास जफर ने सुपरस्टार सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए पंजाब की उड़ान भरी है. जफर ने यह खबर ट्विटर पर साझा की. उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है. जफर ने ट्विटर पर लिखा, ‘बिस्मिल्लाह. मनकपुर शाह दरगाह पर. पंजाब. सुल्तान का सफर शुरू.’

‘सुल्तान’ को यश राज फिल्म (वाईआरएफ) के बैनर तले आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं. फिल्म एक कुश्तीबाज के जीवन पर आधारित बताई जा रही है और इसमें सलमान कुश्तीबाज के अवतार में नजर आएंगे. सलमान की जोड़ीदार की घोषणा अभी नहीं हुई है.

‘सुल्तान’ की शूटिंग नवंबर में शुरू होनी है. इसकी रिलीज के दिन की घोषणा हो चुकी है. यह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

सलमान के प्रशंसकों को फिलहाल उनकी नई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की रिलीज का इंतजार है. इसके इस ईद (18 जुलाई) पर रिलीज होने की प्रबल संभावना है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement