ईद पर रिलीज हो रही डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपनी को-एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अपनी बनाई हुई एक पेंटिंग गिफ्ट की.
पेंटिंग में एक कपल को दर्शाया गया है, जो कथित तौर पर 'बजरंगी भाईजान' के सल्लू और करीना हैं. प्यार को दर्शाते हुए इस कपल की यह पेंटिंग सल्लू भाई ने अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर की. ब्लैक एंड वाइट (ग्रे शेड) में बनाई गई इस पेंटिंग में कैच पॉइंट है लड़की के माथे पर लाल बिंदी.
Bajrangi bhaijaan pic.twitter.com/6jW47ZD5zA
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 16, 2015
फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. फिल्म की कहानी हनुमान भक्त पवन कुमार चतुर्वेदी के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि इंडिया में खो गई एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर तक पहुंचाने में उसकी मदद
करता है. फिल्म में सल्लू और बेबो के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं.