अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अदिति राव के साथ काम करने के बाद पाकिस्तानी गायक व अभिनेता अली जफर अब फिल्म 'अमन की आशा' में तारिका यामी गौतम के साथ दिखेंगे.
इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के निर्देशकर ई.निवास ने बताया, 'मैं एक फिल्म बना रहा हूं जिसके कलाकार अली और यामी हैं. यह एक प्रेम कहानी है.'
टेलीविजन कलाकार यामी ने फिल्म 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में अपनी सफल शुरुआत की थी.
नीरज पांडे द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में अली पाकिस्तानी लड़के और यामी भारतीय लड़की के किरदार में होंगी.
'शूल', 'माई नेम इज एंथनी गोनजालविस', और 'दे ताली' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निवास ने कहा, 'इस फिल्म का नाम अस्थाई रूप से 'अमन की आशा' रखा गया है और दूसरे नाम पर विचार किया जा रहा है. देखते हैं आगे क्या नाम रखा जाता है. फिल्म की शूटिंग मार्च 2013 में शुरू होगी.'