scorecardresearch
 

जॉन ने कुछ इस तरह इंडियन आर्मी को कहा- हैप्पी दिवाली

जॉन अब्राहम ने देश के जवानों को दिवाली की शुभकामना कुछ इस अंदाज में दी.

Advertisement
X
जॉन अब्रा‍हम
जॉन अब्रा‍हम

एक दीया शहीदों के नाम.. दिवाली पर वीरता को सलाम, शहीदों का दीया.. जैसे तमाम कैंपेन देश में चल रहे हैं. दिवाली से तुरंत बाद रिलीज होने वाली फिल्म में जॉन अब्राहम ने भी अपनी खुशियां और संवेदनाएं देश के जवानों और शहीदों के साथ साझा की हैं.

हाल में हुए उरी आतंकी हमला और उसके बाद भारतीय सेना का जवाब, जो सीमित सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) की गई थी, उसके बाद पूरे देश में सेना के प्रति जबर्दस्त माहौल बना हुआ है. दिवाली पर जॉन अब्राहम ने अपनी शुभकामनाएं सेना को अर्पित की है.

जॉन अब्राहम कहते हैं, 'दिल से भारतीय सेना को सलाम, आप हमारे सच्चे हीरो हैं. दिवाली जैसे त्योहार पर जब हम घरों में अपने अपनों के साथ त्योहार मनाते हैं, आप अपने घरों से मीलों दूर हमारी खुशियां सुनिश्चत करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे होते हैं. हमारी तरह इनका की मन करता है, पर देशभक्ति और काम इनके लिए सर्वोपरि है. एक राष्ट्र के तौर पर हम आपके कृतज्ञ हैं. आपकी वीरता, बहादुरी और देशभक्ति को सलाम, जो हमें अपने घरों में सुकून से सोने देता है. जय हिंद, जय हिंद की सेना.'

Advertisement

जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'फोर्स-2' का निर्देशन अभिनव देव ने किया है. यह 18 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement