पुलवामा हमले के बाद से राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सलमान, शाहरुख और आमिर से लेकर बॉलीवुड की यंग जनरेशन के कई सितारों ने भी इन हमलों की आलोचना की है. हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने पाकिस्तान के एक अखबार को जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार ने पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बताया है. धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आर्टिकल की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और इसे एक प्रोपेगैंडा लेख बताया.
जाह्नवी ने लिखा, 'गुस्सा होने के कई और कारण हैं लेकिन एक वजह जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो ये है कि हमारे जवानों को अपने लिए लड़ने का मौका भी नहीं मिला. इस पोस्ट में दूसरी तस्वीर उस प्रोपेगेंडा आर्टिकल की है जो पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बता रहा है. ये बेहद त्रासदी भरा और गैर जिम्मेदाराना है कि सच्चाई को मीडिया का एक हिस्सा अपने पॉलिटिकल एजेंडे को साधने के लिए तोड़-मोड़ कर पेश कर रहा है. भारत के शहीद जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करुंगी.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि जाहन्वी कपूर की पहली फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. वे करण जौहर की फिल्म तख्त में काम करने जा रही हैं. इस मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विकी कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.
View this post on Instagram