scorecardresearch
 

जितेंद्र को बर्थडे विश करने पहुंचे दिग्गज सितारे, तस्वीरें वायरल

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर 7 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाएंगे. बर्थडे से पहले जितेंद्र के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में रंग जमाने पहुंचे टेलीविजन स्टार्स की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई है.

Advertisement
X
क्रिस्टल डिसूजा
क्रिस्टल डिसूजा

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर 7 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाएंगे. बर्थडे से पहले जितेंद्र के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में रंग जमाने पहुंचे टेलीविजन स्टार्स की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई है. पार्टी में पहुंची क्रिस्टल डिसूजा का ग्लैमरस लुक लोगों को तारीफ के लिए मजबूर कर देगा. आईये पार्टी में रंग जमाने पहुंची क्रिस्टल की तस्वीरों पर एक नजर डालें.

प्री-बर्थडे बैश में पहुंची क्रिस्टल डिसूजा ने मरुन कलर की प्रिंटेड लांग ड्रेस पहन रखी थी. इसमें क्रिस्टल बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.

View this post on Instagram

@krystledsouza for #jitendrakapoor 's Pre Birthday Celebration with #family and #friends at their new residence in Juhu . #birthday #celebration #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

उम्र के इस पड़ाव में भी फिट और वर्किंग जितेंद्र के जन्मदिन को लेकर उनकी बेटी एकता कपूर और बेटे तुषार कपूर ने अपने घर पर प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन होस्ट किया. इसी खुशी का अंदाजा पार्टी के होस्ट तुषार के चेहरे पर साफ झलक रही थी.  इस दौरान टेलीविजन की जानी-मानी हस्त‍ियां और जितेंद्र के रेलेटिव्स भी उन्हें विश करने पहुंचे.

Advertisement

सन् 1959 में फिल्म नवरंग से करियर की शुरूआत करने वाले जितेंद्र 80 के दशक के डिमांडिंग अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने संजोग, औलाद, मजाल, जस्ट‍िस चौधरी, मवाली हिम्मतवाला, जानी-दुश्मन, तोहफा, परिचय, किनारा, खुशबू जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं. जितेंद्र को आखिरी बार 2007 में रिलीज फिल्म ओम शांति ओम में बतौर गेस्ट अपीयरेंस देखा गया था. वर्तमान में जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म्स के चेयरमैन हैं.

मिड-डे से बातचीत के दौरान एक बार जितेंद्र ने कहा था 'मुझे बर्थडे वगैरह पर विश्वास नहीं है. मेरे ख्याल से जिंदगी का हर दिन खुशी और संतोष से भरा होना चाहिए. बल्कि मुझे तो अपना बर्थडे याद करना अच्छा नहीं लगता है, ऐसा लगता है कि यह कह रही हो कि आपकी जिंदगी के महत्वपूर्ण ओवर्स अब समाप्त हो चुके हैं.' 

फिल्मी करियर छोड़ने से जुड़े एक सवाल पर जितेंद्र ने बड़ा ही सटीक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर मुझे मेरी सीमाओं का पता है, पर मैं एक्टिंग को कभी मिस नहीं करता. ब्लकि मैं किसी स्टूडियो पर जाकर अपने रोल के अनुरूप बालों को सफेद कलर करने के बजाए घर पर बालों को कलर करना पसंद करूंगा, जो कि मैं करता भी हूं.

खैर गेस्ट अपीयरेंस ही सही मगर जीतू जी के फैंस आज भी उन्हें ऑन-स्क्रीन देखने का इंजतार कर रहे हैं. फिल्मों में उनके सभी रोल आज भी दर्शकों को याद है. अब इंजतार रहेगा तो प्री-बर्थडे के बाद बर्थडे के ताजा तस्वीरों का.

Advertisement
Advertisement