दिग्गज फिल्मी हस्तियों जावेद अख्तर और परेश रावल ने श्रीनगर में एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीट कर की गई हत्या और हरियाणा में भी ऐसे ही एक मामले की निंदा करते हुए लोगों से सोचने के लिए कहा है कि 'आखिर हम कहां जा रहे हैं?'
अख्तर ने शनिवार को ट्वीट किया, 'कश्मीर में एक अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या और हरियाणा में चार निर्दोष मुस्लिमों पर हमला..भाइयों और बहनों, हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम कहां जा रहे हैं.'
गौरतलब है कि श्रीनगर में एक मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात 57 वर्षीय पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित को भीड़ ने जहां पीट-पीटकर मार डाला. वहीं हरियाणा में एक ट्रेन में कुछ लोगों के हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त घायल हो गए.Lynching of an officer in Kashmir n four innocent Muslims in Haryana. Brothers n sisters We all need to think calmly where are we going .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 24, 2017
जब एक सोशल मीडिया यूजर ने अख्तर से पूछा, 'अधिकारी सिर्फ अधिकारी था, लेकिन वह चार लोग मुस्लिम थे. हम कहां जा रहे हैं जावेद जी?'
इस पर मशहूर लेखक ने जवाब दिया, 'उस अधिकारी का नाम अयूब था, लेकिन मायने यह बात रखती है कि वह एक पुलिस अधिकारी था, जो कश्मीर में मुस्लिम भीड़ द्वारा मारा गया.'
जावेद अख्तर की PAK को चेतावनी- जाधव को नुकसान पहुंचाना होगी करगिल से बड़ी गलती
भाजपा सांसद परेश रावल ने लिखा, 'मोहम्मद अयूब को शुक्रवार को रमजान के पवित्र महीने में मस्जिद के बाहर मार डाला गया. पुरस्कार वापस करने वाले 'उदारवादी' अब कहां हैं?'
Mohammad Ayub is lynched just
Outside mosque ,on Friday n in the holy month of Ramadan !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 23, 2017
इस पर ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली ने लिखा, 'हम ऐसे दौर में रह रहे हैं, जहां भीड़ कानून अपने हाथ में लेकर निर्दोष लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर देती है, चाहे वह दादरी हो, राजस्थान या कश्मीर... दुखद समय.'For Mohammad Ayub Where are award Wapsi jerks n liberal louts n the whole termite clan ?
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 23, 2017
We are living in times where mobs are taking the law into their own hands lynching innocents be it Dadri,Rajasthan or Kashmir etc.Sad times
— Farah Khan (@FarahKhanAli) June 23, 2017