scorecardresearch
 

जैस्मिन भसीन ने बताई नागिन 4 छोड़ने की वजह, क्या शो में करेंगी कमबैक?

नागिन 4 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेन लीड निया शर्मा प्ले कर रही हैं. निया का काम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो टीआरपी चार्ट में टॉप-5 शोज की लिस्ट में बना रहता है.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन

पिछले दिनों खबर आई थी कि जैस्मिन भसीन सुपरनैचुरल शो नागिन 4 से बाहर हो गई हैं. जैस्मिन के यूं अचानक शो से बाहर होने की खबरों ने जहां उनके फैंस को निराश किया. वहीं रश्मि देसाई के सपोर्ट्स ने जैस्मिन की एग्जिट को कर्मा का टैग दिया. अब जैस्मिन ने नागिन 4 छोड़ने की खबरों को कंफर्म किया है.

नागिन 4 से बाहर होने पर क्या बोलीं जैस्मिन?

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने कहा- मुझे माफ कीजिए अगर दर्शकों को इससे दुख पहुंचा है. लेकिन नागिन ऐसा शो से जिसमें कई तरह के ट्विस्ट्स एंड टर्न्स हैं. मेरा शो से बाहर जाना भी उसी में से एक था. जब शो शुरू हुआ था पहला ट्विस्ट ये था कि नयनतारा नागिन है. लेकिन बाद में मालूम पड़ा कि नयनतारा नहीं बल्कि बृंदा नागिन है.

Advertisement

बिग बॉस 14 में होंगी जैस्मिन भसीन, एक्ट्रेस बोलीं- मैं कंटेस्टेंट बनने के लिए फिट नहीं

क्या नागिन 4 में वापसी करेंगी जैस्मिन?

जैस्मिन भसीन ने बताया कि उन्हें पहले से मालूम था कि नागिन 4 में उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं है. जैस्मिन ने कहा- रील और रियल लाइफ में ये दिखाना बहुत मुश्किल था कि मैं नागिन हूं. मैंने इसे काफी एंजॉय कियाा. जब जैस्मिन से पूछा गया कि क्या शो में उनकी दोबारा से वापसी होगी? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- अगर मुझे मेकर्स ने फिर से बुलाया तो मैं क्यों ना कहूंगी. मैं लकी हूं कि एकता कपूर ने मुझे इस रोल के लिए सलेक्ट किया. जरूत पड़ी तो मैं जरूर कमबैक करूंगी.

View this post on Instagram

Children’s day ready for @colorstv children’s day event in @nitaradhanrajlabel @the_jewel_gallery jewellery and @dech_barrouci footwear. Styled by @saachivj Assisted by @sanzimehta777 @nancyshahh and @nehha_o Don’t forget to watch @colorstv children’s day special show on 16th November @7pm

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

क्या बिग बॉस 13 के Fixed विनर हैं सिद्धार्थ? पारस ने बताया सच

खैर, जैस्मिन नागिन 4 में आगे नजर आती हैं या नहीं, इसका खुलासा तो अपकमिंग एपिसोड्स में हो ही जाएगा. बात करें नागिन 4 की तो, शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेन लीड निया शर्मा प्ले कर रही हैं. निया का काम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. निया शर्मा का शो टीआरपी चार्ट में टॉप-5 शोज की लिस्ट में बना रहता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement