scorecardresearch
 

नागिन 4: क्या वापस लौट आएगा माधव, बृंदा की जिंदगी में आएगा तूफान?

नागिन 4 में माधव लौट आएगा या है कोई नया ट्विस्ट. शों में नई नागिन की एंट्री से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
X
नागिन 4 पोस्टर
नागिन 4 पोस्टर

नागिन 4 में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है. शो में बृंदा (निया शर्मा) ने माधव को मार दिया है. वहीं मान्यता की किडनैपिंग के बाद से बृंदा काफी परेशान है. इसी के साथ शो में नई नागिन विशाखा (अनीता हसनंदानी) की एंट्री हो गई है. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि शो में माधव वापस लौटकर आने वाला है. माधव को देखकर बृंदा के पसीने छूट जाएंगे.

क्या है असल कहानी?

बता दें कि बीते एपिसोड में बृंदा ने माधव को मार दिया था और इसी के साथ अपने बदले की शुरुआत की थी. माधव के न मिलने की वजह से पूरी पारीख फैमिली परेशान है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माधव पारीख फैमिली में वापस लौट आएगा, जिसे देख बृंदा शॉक्ड हो जाएगी.

अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर: इरफान ने शेयर किया वीडियो, इमोशनल कर देंगे 1 मिनट 19 सेकेंड

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के Bigg Boss 13 नहीं जीतने से विंदू दारा सिंह को लगेगा झटका, कही ये बात

लेकिन कहानी कुछ और ही है. दरअसल, विशाखा शो में बृंदा की मदद कर रही है. और वो ही माधव का भेस लेकर पारीख फैमिली में एंटर करेगी. ताकि घरवालों को शक न हो कि अचानक माधव कहां गया. लेकिन माधव को देख बृंदा कुछ समझ नहीं पाती है फिर विशाखा उसे पूरी कहानी समझाती है. और बताती है कि माधव कभी वापस लौटकर नहीं आ सकता, क्योंकि वो मर चुका है.

वहीं एक तरफ जहां विशाखा बृंदा की मदद कर रही है तो दूसरी तरफ खतरनाक प्लान बना रही है. वो बृंदा का भेस लेकर बृंदा और देव के बीच दूरियां पैदा करने की कोशिश करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि विशाखा अपनी चाल में कामयाब हो पाती है या नहीं. वहीं  बृंदा अपनी मां को ढूंढ़ पाएगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement