देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की लाइफ पर आधारित फिल्म 'जय जवान जय किसान' अब गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. यह फिल्म 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.
फिल्म में ओम पुरी, प्रेम चोपड़ा, रति अग्निहोत्री के अलावा कई स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल लाल बहादुर शास्त्री द्वार दिए गए 'जय जवान जय किसान' नारे पर रखा गया है.
इस फिल्म को मिलन अजमेरा ने डायरेक्ट किया है. भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को बयां करने वाली इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और इलाहबाद में हुई है.