scorecardresearch
 

जब अमेरिकन्स ने टिकट लेकर देखी जैकी श्रॉफ की शॉर्ट फिल्म, जीता अवॉर्ड

जैकी श्रॉफ की शॉर्ट फिल्म 'शून्यता' को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार से नवाजा गया.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ (फाइल फोटो)
जैकी श्रॉफ (फाइल फोटो)

जैकी श्रॉफ की शॉर्ट फिल्म 'शून्यता' को काफी सराहा जा रहा है. इस फिल्म को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार से नवाजा गया है.

चिंतन सारदा के निर्देशन में बनी 22 मिनट की इस फिल्म को हजारों प्रविष्टियों में से शीर्ष 6 में चुना गया और यह लॉस एंजेलिस के एक थिएटर में एक सप्ताह तक टिकट इवेंट में दिखाई गई. इसके बाद निर्णायकों ने इसे बेस्ट फिल्म के रूप में चुना. ये पुरस्कार समारोह 3 मार्च को मैक सेनेट स्टूडियो में आयोजित किया गया. इनाम की राशि में एक हजार डॉलर नकद शामिल थे.

13 साल की लड़की से हुआ था प्यार, ऐसी है जैकी श्रॉफ की Love Story

सारदा ने कहा, "इस फिल्म समारोह का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी. जैकी सर और हमारे सभी प्रतिभाशाली कलाकारों ने इस फिल्म को बनाया और मैं उनका बहुत आभारी हूं."

Advertisement

जब बिकिनी सीन की वजह से जैकी श्रॉफ ने छोड़ दी थी फिल्म

उन्होंने कहा, "हम इस पुरस्कार से बहुत खुश हैं कि फिल्म पिछले कुछ महीनों में प्रशंसा प्राप्त करने में कामयाब रही. यह कहीं ना कहीं हमें दिखाता है कि दर्शकों से जुड़ने का हमारा प्रयास काफी हद तक विस्तारित हो गया है." इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर रात में हुई. यह सारदा और सुनील खेडेकर द्वारा निर्मित है. 

जैकी श्रॉफ की फिल्म का ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement