scorecardresearch
 

फिल्म 'खाली पीली' के लिए ईशान खट्टर का नया अवतार, शेयर की तस्वीरें

ईशान खट्टर अब अपनी अगली फिल्म खाली पीली में बिजी हैं. इसके लिए वह खूब मेहनत भी कर रहे हैं. अभी ईशान खट्टर ने खाली पीली के लिए अपनी बॉडी भी तैयार की है. ईशान खट्टर ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसमें उन्होंने अपनी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड से खाली पीली तक की बॉडी शेयर की है.

Advertisement
X
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर

ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सबसे पहले एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने बियॉन्ड द क्लाउड की, लेकिन साल 2018 में आई फिल्म धड़क ने उन्हें पहचान दी. धड़क में उनके साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर लीड रोल में थी. धड़क में अपने अभिनय से ईशान ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था.

ईशान खट्टर अब अपनी अगली फिल्म खाली पीली में बिजी हैं. इसके लिए वह खूब मेहनत भी कर रहे हैं. अभी ईशान खट्टर ने खाली पीली के लिए अपनी बॉडी भी तैयार की है. ईशान खट्टर ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसमें उन्होंने अपनी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड से खाली पीली तक की बॉडी शेयर की है.

ईशान खट्टर की पहली दो तस्वीरों में वह काफी कमजोर दिख रहे हैं. हालांकि, बाद में बॉडी पर उनकी मेहनत की झलक दिख रही है क्योंकि फिल्म खाली पीली के लिए उन्होंने बेहद शानदार बॉडी तैयार की है.

Advertisement

View this post on Instagram

Found these old log photos of the weight loss for my first character in Beyond the Clouds ⏩ flash forward now to film 3. New guy coming up soon 💥swipe 😉 #KhaaliPeeli loading 🚕🧨

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

कब रिलीज होगी फिल्म खाली पीली?

फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर के साथ चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय नजर आएंगी. अनन्या भी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मकबूल खान करेंगे. ईशान ने फिल्म का पहला लुक पोस्टर इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- ''एक देढ़ शाणा, एक आइटम, एक टैक्सी, और एक रात की कहानी. अपुन ला रहे हैं 2020 की सबसे रापचिक पिक्चर.'' खाली पीली का सेट मुंबई में बनाया गया है. फिल्म में एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा.

फिल्म के निर्देशक मकबूल ने बताय था, "मैं इन यंग टैलेंट्स के साथ फिल्म को शुरू करने के लिए बेचैन हूं." ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी. लुक पोस्टर में अनन्या और ईशान की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर खाली पीली का निर्माण करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement