IIFA अवार्ड्स के मलेशिया ट्रिप के दौरान जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन कपूर को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखे जाने के बाद कायास लगाए जा रहे हैं कि इनके बीच कुछ चल रहा है.
जैकलीन अर्जुन के बर्थडे पर भी दिखाई दी थी, जहां वह अर्जुन की बहन के साथ बॉन्डिंग करते नजर आई थी. जैकलिन से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह बकवास है, मुझे ऐसी बातों पर हंसी आती हैं. मैं और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं और बस दोस्त ही हैं. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं.
जैकलीन ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ यह सब सुनती हूं और हंसती हूं. मैं आजकल न्यूजपेपर नहीं पढ़ती हूं, मेरे आसपास के लोग मुझे मेरे बारे
में जानकारी देते रहते हैं. लोग मेरे बारे में कहते हैं कि मेरे और अर्जुन के बीच अफेयर है और सलमान खान से मेरे रिश्ते खराब हो रहे हैं.
लेकिन यह सब बकवास है अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद बताऊंगी.