मुंबई में फिल्म 'पीके' को लेकर एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े खेमे की और से यह खबरें आ रही हैं कि राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'ओह माय गॉड' को ना बनाने के लिए 8 करोड़ रुपये ऑफर किए थे. हालांकि डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए बयान में यह साफ कर दिया है कि उन्हें इस तरह का कोई ऑफर नहीं दिया गया.
जब राजकुमार हिरानी फिल्म 'पीके' की कहानी लिख रहे थे तब उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओह माय गॉड' की तैयारी हो चुकी थी. सूत्रों की मानें तो फिल्म की कहानी एक जैसी न हो इस गुत्थी को सुलझाने कि लिए आमिर और राजकुमार हिरानी की टीम डायरेक्टर उमेश शुक्ला के पास गई थी. यह भी खबरें आईं कि आमिर और 'पीके' की टीम ने उमेश शुक्ला को 'ओह माय गॉड' फिल्म न बनाने के लिए 8 करोड़ रुपये की पेशकश की थी.
खैर इस बात में कितनी सच्चाई है या यह महज एक अफवाह है इस बारे कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि फिल्म 'पीके' की कहानी फिल्म 'ओह माय गॉड' से बिलकुल भी मेल नहीं खाती.