बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को निधन हो गया था. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड का एक युग खत्म हो गया था. वे सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ चुके थे. आज भी फैंस को यकीन नहीं होता है कि इरफान खान इस दुनिया में नहीं है लेकिन सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ और थियेटर आर्टिस्ट सुतापा भी इरफान को उतना ही मिस करती हैं. हाल ही में उन्होंने इरफान को डेडिकेट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
सुतापा ने एक तस्वीर शेयर की जिसे इरफान ने क्लिक किया था. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुतापा ने कैप्शन में लिखा- जब भी मैं पीछे मुड़ कर देखती हूं, जब जिंदगी इतनी ब्लैक एंड व्हाइट नहीं थी. मैं तुम्हें वहां खड़ा हुआ पाती हूं. जब तुम्हारे गले में निकॉन का कैमरा हुआ करता था और तुम अपने लेंस के सहारे सब देख रहे होते थे. इरफान, मैं तुम्हें मिस करती हूं पार्टनर. आखिर कितने मील और ऐसे ही चलना होगा, आखिर कितनी सड़के यूं ही अकेले गुजारनी होंगी?
View this post on Instagram
सुतापा इरफान की मौत के बाद से ही कई थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में इरफान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे किसी हॉलीडे लोकेशन पर नजर आए थे. इसके अलावा इरफान के बेटे भी पिछले कुछ समय से इरफान के कई पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं. उन्होंने इरफान के साथ बिताए गए कई लम्हों को सोशल मीडिया पर साझा किया था. इरफान के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भी काफी स्तब्ध दिखे थे और उन्होंने अपने पिता और सुशांत को लेकर इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स की बहस को लेकर एक लंबा नोट शेयर किया था.