इरफान खान के जाने से टूटा दीपिका का दिल, प्रियंका, करीना ने जताया शोक
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान की बेटी बनीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने लिखा- मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं. मेरा दिल भर आता है जब इसके बारे में लिखती हूं. वो एक सबसे मजबूत व्यक्ति थे, एक फाइटर थे.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड सितारे उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इरफान खान संग काम कर चुकीं एक्ट्रेसेज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें याद किया है और श्रद्धांजलि अर्पित की.
राधिका बोलीं- इरफान मजबूत इंसान थे
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान की बेटी बनीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने लिखा- 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं. मेरा दिल भर आता है जब इसके बारे में लिखती हूं. वो एक सबसे मजबूत व्यक्ति थे, एक फाइटर थे. और सुतपा मैम, बाबिल और अयान भी बहुत स्ट्रॉन्ग थे. मैं केवल आभारी हूं कि इस जिंदगी में हमारे रास्ते मिले. वो हैं और हमेशा कई लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगे. एक लेजेंड. वो शख्स जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लहर बदल दी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
एक्ट्रेस करीना कपूर ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम से इरफान संग एक तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए लिखा- It was an absolute honour sir 🙏🏻Rest in peace ❤️. बता दें कि फिल्म में करीना पुलिस अफसर के रोल में थीं.
फिल्म हिंदी मीडियम में काम करने वाली एक्ट्रेस सबा कमर ने लिखा, 'इरफान खान के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत परेशान हूं. मैं इस खबर को अभी तक अपने जहन में नहीं बिठा पाई हूं. ऐसा लगता है जैसे मैं कल ही हिंदी मीडियम के सेट्स से वापस आई थी. आपने मुझे एक एक्टर और मेंटर के तौर पर बहुत कुछ सिखाया. ये सिनेमा जगत का एक बहुत बड़ा नुकसान है. इतने बेहतरीन एक्टर को हम सभी ने बहुत जल्दी खो दिया. आपने सिनेमा जगह में एक ऐसी छाप छोड़ी है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर पाएगा इरफान. उनके परिवार को मेरी संवेदना. अल्लाह उन्हें इस दुख से उभरने की शक्ति दे.'
फिल्म लंच बॉक्स में इरफान के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर ने एक्टर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इन्सान के जीवन की अंतहीन संभावनाएं. #IrrfanKhan.
फिल्म ब्लैकमेल में इरफान के साथ काम कर चुकीं कीर्ति कुल्हारी ने लिखा- RIP इरफान खान ❤️. हां, हम सभी विजिटर्स हैं और इरफान, मुझे पता है कि उन कुछ लोगों में से एक है जो ये समझते हैं कि इसका "A VISITOR" का मतलब क्या है. वो आगे बढ़ गया है... एक बेहतर जगह पर, जो मुझे पता है... शरीर मर जाता है... आत्मा जीवित रहती है... और भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. और उनके प्रियजनों को शक्ति दें.
फिल्म सात खून माफ में इरफान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इरफान संग फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए लिखा- दुनिया आपकी लेगेसी को याद रखेगी. आप एक योद्धा की तरह लड़े. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दिकी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अदनान और इरफान ने फिल्म 'A Mighty Heary' में साथ काम किया था. अदनान ने अपना पुराना समय याद किया है. अदनान ने इरफान के साथ लंदन में अपनी आखिरी मुलाकात का भी जिक्र किया है. इरफान ने अदनान से कहा था, 'अदनान, मैं जल्द ठीक होकर वापस आ जाउंगा. इंशाअल्लाह'
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें