सुपरस्टार रजनीकांत एडवेंचर होस्ट बेयर ग्रिल्स के शो Into The Wild With Bear Grylls पर खतरों का सामना करने पहुंचे. इस एडवेंचर शो पर रजनी और बेयर ने कर्नाटक के बंदीपुर फॉरेस्ट में कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया. एडवेंचर में रजनी ने तपती धूप में पुल पार करने से लेकर नदी से पानी निकालने और क्लाइम्बिंग जैसी चीजें कीं.
रजनी का स्वैग
इस मौके पर रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स ने हंसी मजाक भी किया. रजनी ने बेयर को अपने जीवन के बारे में तो बताया ही साथ ही उनके बारे में भी सवाल पूछे. वहीं बेयर ग्रिल्स ने बताया कि वो रजनी की फिल्मों को देखना पसंद है और उनके स्टाइल के फैन वे खुद भी हैं. एक मौके पर बेयर ग्रिल्स ने रजनीकांत से अपना चश्मा पहनने का स्टाइल दिखाने के लिए कहा. इसपर रजनी सर ने ना सिर्फ उन्हें अपने स्टाइल में चश्मा पहनकर दिखाया बल्कि बेयर को अपना स्टाइल भी सिखाया.
🔥🔥🔥🔥🔥#Thalaivar Teaching his Glass Style to @BearGrylls#ThalaivaOnDiscovery@Actor_Vivek @KavithalayaaOff @actorsathish @soundaryaarajni @karthiksubbaraj @vp_offl @anirudhofficial pic.twitter.com/FzDdXpTqC0
— Rajinikanth Fans 🤘 (@Rajni_FC) March 23, 2020
बता दें कि Into The Wild With Bear Grylls रजनीकांत का पहला अंतर्राष्ट्रीय शो है. उन्होंने भारत की लगभग हर इंडस्ट्री में काम किया है. रजनीकांत को इंडस्ट्री में काम करते हुए 43 साल हो गए हैं. उन्होंने अभी तक 165 फिल्मों में काम किया है. Into The Wild शो में रजनीकांत ने अपने करियर के बारे में बताया. इसके साथ ही कमल हासन और आर माधवन जैसे स्टार्स ने उनके लिए मैसेज भी भेजे.
रजनी ने शो पर भारत के गांव में पानी की कमी और बीमारियों के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने बेयर को ये भी बताया कि कैसे कई धर्म के लोग इस देश में एक परिवार की तरह रहते हैं.