scorecardresearch
 

मोदी के राज में इंडियन सिनेमा गुजर रहा है गोल्डन पीरियड से: अनुपम खेर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पीएम नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है. उनका मानना है कि मोदी के शासन में भारतीय सिनेमा गोल्डन एज से गुजर रहा है.

Advertisement
X
Anupam kher
Anupam kher

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पीएम नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है. उनका मानना है कि मोदी के शासन में भारतीय सिनेमा गोल्डन एज से गुजर रहा है.

अनुपम खेर शुक्रवार को शुरू हुए तीन दिन के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवॉर्ड्स में 'फिक्की-आईफा ग्लोबल बिजनेस फोरम' को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री फल फूल रहा है.

60 साल के एक्टर अनुपम ने कहा, 'इंडियन सिनेमा पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में गोल्डन एज से गुजर रहा है. यह फल-फूल रहा है. मेरी उनमें (मोदी) और मेरी पत्नी किरण खेर (भाजपा सांसद) सहित उनके सहकर्मियों में बहुत आस्था है.' अनुपम 31 वर्षो में 450 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. उनका मानना है कि भारतीय फिल्में दुनियाभर में लोगों को खुश करने में सफल रही हैं.

'सारांश' फिल्म में एक बूढ़े आदमी के रोल के लिए वाहवाही लूटने वाले अनुपम ने कहा, 'यह एक ऐसी नौकरी है, जिसमें एक लाइट बॉय से लेकर हर कोई जान डालता है. उनका फिल्म के मुनाफे से कुछ लेना-देना नहीं होता, लेकिन तब भी वे इसमें अपना खून-पसीना लगा देते हैं.'

Advertisement

अनुपम को हिंदी फिल्मजगत के लिए 'बॉलीवुड' शब्द का इस्तेमाल किए जाने से सख्त नफरत है. उन्होंने अनुमान लगाया कि अगले 10 सालों में हिंदी फिल्म जगत किसी भी फिल्म इंडस्ट्री पर हुकूमत करेगा. हमारे पास कॉरपोरेट सपोर्ट और बुनियादी ढांचा है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement