scorecardresearch
 

कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस मानती हैं तापसी, तीनों खान में शाहरुख है पहली पसंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. शो में तापसी ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की. 

Advertisement
X
तापसी पन्नू Photo: Subir Halder
तापसी पन्नू Photo: Subir Halder

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट इमें शिरकत की. शो को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. शो में तापसी ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की. साथ ही तापसी ने ये भी बताया कि उन्हें कौनसा एक्टर और एक्ट्रेस पसंद हैं.

प्रोग्राम में तापसी से कई सवाल किए गए. जब उनसे पूछा गया कि आमिर, शाहरुख और सलमान में से उनका फेवरेट एक्टर कौन है तो इस पर तापसी ने कहा- आप लोग मुझे ऐसी परिस्थिति में क्यों डालते हैं. बाद में इन्हीं सब पर हेडलाइन्स बनेंगी. कोई मुझे काम नहीं देगा. इस पर कॉन्ट्रोवर्सी होगी.

शाहरुख-आमिर और सलमान कौन है तापसी का फेवरेट एक्टर?

बाद में जब उनसे पूछा गया कि बेस्ट नहीं तो अपना फेवरेट एक्टर का ही नाम बदा दीजिए तो उन्होंने कहा- शाहरुख खान मेरे फेवरेट हैं. बाकियों से अब मुझे काम नहीं मिलने वाल है.

Advertisement

कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस मानती हैं तापसी

इसके बाद तापसी ने बेस्ट एक्ट्रेस के बारे में बताया. प्रियंका, कंगना और करीना में से बेस्ट एक्ट्रेस कौन है? इस सवाल पर तापसी ने कंगना रनौत का नाम लिया. तापसी ने कहा कंगना बेस्ट एक्ट्रेस हैं.

कंगना और तापसी के बीच की तकरार तो जग जाहिर है. प्रोग्राम में तापसी ने कहा कि रंगली चंदेल (कंगना रनौत की बहन) का मुझे कंगना का सस्ती कॉपी कहना मुझे बहुत पसंद आया. इतनी अमेजिंग एक्ट्रेस की कॉपी होना किसी कॉम्प्लिमेंट से कम नहीं है. मुझे कॉपी शब्द से कोई ईश्यू नहीं है. और रही बात सस्ती की तो बेशक फिल्मों के लिए कंगना मुझसे ज्यादा चार्ज करती हैं.

Advertisement
Advertisement