scorecardresearch
 

हर्षवर्द्धन कपूर पर किए कमेंट पर तापसी की सफाई, मुझे नहीं मिला कोई सरनेम

पिछले दिनों तापसी पन्नू एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर पर कमेंट कर चर्चा में आई थीं. अब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में एक्ट्रेस ने अपने बयान पर सफाई दी है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू (Photo Credit: Subir Halder)
तापसी पन्नू (Photo Credit: Subir Halder)

पिछले दिनों तापसी पन्नू एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर पर कमेंट कर चर्चा में आई थीं. नेहा धूपिया के शो में तापसी से उस बॉलीवुड स्टारकिड का नाम पूछा गया था जो पैरेंट्स की पॉपुलैरिटी की वजह से आगे बढ़ा. जवाब में तापसी ने हर्षवर्धन कपूर का नाम लिया था. अब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में एक्ट्रेस ने अपने बयान पर सफाई दी है.

तापसी ने हर्षवर्धन पर किए कमेंट पर क्या कहा?

तापसी पन्नू ने कहा- मैं हर्षवर्धन को पर्सनली नहीं जानती हूं. एक-दो बार मेरी उनसे बात हुई है. उस कमेंट के बाद मेरी जरूर उनसे बात हुई जहां मैंने उन्हें अपनी बात समझाई. मैंने उन पर पर्सनल कमेंट नहीं किया था. मेरा मतलब ये नहीं था कि हर्षवर्धन अपनी तरफ से कोशिश नहीं कर रहे हैं. मेरा कहने का यही मतलब था कि अगर हर्षवर्धन की जगह मैं होती तो शायद मुझे दूसरा या तीसरा चांस नहीं मिलता.

Advertisement

बकौल तापसी, ''फैक्ट ये भी है कि स्टारकिड्स के अपने इश्यू होते हैं. उन्हें पैरेंट्स के स्टारडम और स्टेट्स को मेंटेन करना पड़ता है. लोगों की उनसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं. लेकिन मेरे फैसले निडर होते हैं. मेरे पीछे कोई सरनेम नहीं लगा है.''

''लेकिन जब वे लाइमलाइटम में आते हैं तो उन्हें फैमिली या पैरेंट्स के नाम से मैचअप करना पड़ता है. उनकी हमेशा तुलना की जाती है, जो कि एक दिक्कत भी है. हमें खुद को साबित करने के लिए लगातार हिट्स देने पड़ते हैं. 1 हिट हमारे काम नहीं आती.''

Advertisement
Advertisement